लातेहार, दिसम्बर 13 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला लैम्पस में पंजीकृत किसानों से 24.50 रु प्रति क्विंटल की दर से 15 दिसंबर से धान की खरीदारी शुरू हो जाएगी। जानकारी लैम्पस अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह ने दी। वहीं सिंह ने धान खरीदारी की पूरी तैयारी कर लिए जाने की बात बताते कहा कि धान बेचने वाले किसानों का पंजीकरण होना जरूरी है। बिना पंजीकृत किसानों से किसी भी सूरत में धान नहीं खरीदा जाएगा। एक जवाब में अध्यक्ष ने कहा कि सुयोग्य किसान 15 दिसंबर से अपने बायोमेट्रिक निशान लगाकर बेतला लैम्पस में धान बेच सकते हैं। मालूम हो कि इसके पूर्व लैम्पस में धान की खरीदारी शुरू नहीं होने से जरूरतमंद किसान कड़ी मेहनत से उगाए अपनी धान की फसलों को कारोबारी औने-पौने दाम पर बिचौलियों को धान बेचने को विवश थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...