लातेहार, नवम्बर 20 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह प्रखण्ड अंतर्गत बेतला रेंज में जंगली हाथियों के उत्पात से लगभग 15 गांव की फसल प्रभावित होती है। ऐसे तो अन्य रेंज क्षेत्र में भी जंगली हाथी कहर लोगों पर बरपाती रहती है, लेकिन बेतला रेंज के गांव के किसान और ग्रामीण ज्यादा प्रभावित होते हैं। खबरों के अनुसार बेतला के अलावे पोखरिकला,पोखरीखुर्द, अखरा, कोलपुरवा, डोरामी,कुटमु , मुरु आदि गांव के किसान जंगली हाथियों से काफी परेशान हैं। इन गांवों में से किसी न किसी गांव में जंगली हाथी लगभग रोज धान आदि फसलों को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। हालांकि वन विभाग के द्वारा फसल सुरक्षा के लिए पटाखे, बैटरी , तेल आदि को किसानों को उपलब्ध कराया जाता है, लेकिन उक्त सामग्री फसल सुरक्षा के लिए उतना कारगर साबित नही हो रहा है। बेतला निवासी 20 सूत्री अध्यक्ष मो़ नसीम अंस...