लातेहार, मई 13 -- बेतला, प्रतिनिधि । मजूदरी की मांग को लेकर सोमवार को बेतला रेंज कार्यालय के समक्ष एक सौ से अधिक मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मजदूरी का भुगतान करने की मांग मजदूरों ने की। वहां मौजूद वनपाल संतोष सिंह ने आक्रोशित मजदूरों को समझा-बुझाकर शांत कराया और उन्हें भुगतान के लिए विभागीय एफआरएच -1 जाने का निर्देश दिया। बाद में सभी मजदूर एफआरएच पहुंचे। जहां पर डिप्टी डायरेक्टर पीके जेना के आदेश से वनपाल संतोष सिंह और रामकुमार ने मजदूरी भुगतान करना शुरू कर दिया। इस संबंध में वनपाल संतोष सिंह ने कहा कि पहले दिन पार्क परिसर में बीते वर्ष ग्रास प्लांट में लगे मजदूरों के बकाए मजदूरी का भुगतान 405 रु प्रति कार्य दिवस की दर से किए जाने की बात बताई। वहीं समाचार भेजे जाने तक मजदूरी भुगतान जारी था। एक जवाब में वनपाल सभी मजदूरों के बकाए ...