लातेहार, मई 21 -- बेतला, प्रतिनिधि । बेतला-छिपादोहर मार्ग के बैगा पानी के पास मंगलवार को एक जंगली हाथी मेन रोड पर अचानक निकल आया। इससे गारु से विभागीय कार्यों को निबटाकर बरवाडीह लौट रहे पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह समेत मार्ग से गुजर रहे कई यात्री हाथी का निशाना बनने से बाल-बाल बच गए। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि ज्योंहि बैगा पानी के पास मेन रोड पर अचानक जंगली हाथी पर नजर पड़ी, वाहन चालक रंजीत कुमार ने अपनी सूझबूझ से बिना स्टार्ट बंद किए रोड किनारे गाड़ी खड़ी कर दी। करीब 15 मिनट के बाद हाथी खुद से रोड के उतरी दिशा में जंगल की ओर चला गया। इस दौरान करीब 20 मिनट तक उक्त मार्ग पर आवागमन बाधित रहा तथा सड़क की दोनों ओर जाम की स्थिति बनी रही। हाथी को जंगल में चले जाने के बाद डरे-सहमे माहौल में यात्रियों ने अपने गंतव्य ...