लातेहार, सितम्बर 8 -- बेतला, प्रतिनिधि । पार्क से सटे अखरा ग्राम के ठेकहासेमर टोला में बीती रात जंगली हाथियों की झुंड ने भारी तबाही मचाई। उस टोले के आधा दर्जन किसानों के करीब तीन एकड़ खेत में लगी मकई और तिल की फसलों को रौंदकर पूरी तरह बर्बाद कर दिया। इसबारे में उस टोले के करीमन भूईंया,करार मियां,कमेश पासवान,दुखन भूईंया,सेवक भूईंया और प्रमोद भूईंया ने बताया कि बीती रात 4-5 की संख्या में जंगली हाथी उसे टोले में अचानक आ धमके और उनके करीब तीन एकड़ में लगी मकई एवं तिल की फसलों को रौंदकर पूरी तरह से बर्बाद कर दिया।वहीं शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद उन हाथियों को देहाती जुगाड़ से जंगल की ओर खदेड़ भगाया। वहीं भागने के दौरान हाथियों ने कमेश पासवान के खपरैल मकान को अपने सूंड से धक्का मारकर गिराने की असफल कोशिश भी की। इ...