लातेहार, नवम्बर 26 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला नेशनल पार्क का सुंदरीकरण कार्य के तहत पर्यटकों को रात में अंधेरे की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़कों की दोनों ओर लगाए गए अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हो गए हैं। उनके नहीं जलने से रात में मार्ग से गुजरने वाले पर्यटकों, यात्रियों और राहगीरों को काफी परेशानी होती है।लोगों की शिकायत है कि जब स्ट्रीट लाइट जलते ही नहीं तो आखिरकार निम्न गुणवत्ता के लाइटों पर लाखों रु की सरकारी राशि खर्च करने की जरूरत ही क्या थी। वहीं सांसद प्रतिनिधि मोहिबुद्दीन अंसारी समेत कई लोगों ने घोर नाराजगी जताते अराध्या रिसोर्ट के पास सड़क के दक्षिण दिशा में लगे सभी स्ट्रीट लाइट को पूरी तरह से बेकार हो जाने की बात बताई। इधर बेतला के वनपाल सह कॉम्प्लेक्स प्रभारी संतोष सिंह ने खराब पड़े सभी स्ट्रीट लाइट को बहुत जल्द दुरुस्त करा...