लातेहार, जून 13 -- बेतला, प्रतिनिधि। क्षेत्र में मनरेगा संचालित विभिन्न योजनाएं कमीशनखोरी के चक्कर में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई हैं। नमूने के तौर पर लातेहार के पूर्व डीसी प्रमोद कुमार द्वारा बेतला पंचायत के परहिया बहुल अखरा ग्राम के राजेंद्र परहिया, बिनोद परहिया,मनोज परहिया और चैतू परहिया के खेत में शुरू की गई बिरसा आम बागवानी को कोई भी अधिकारी कभी भी देख सकते हैं। जो कि पूरी तरह से अस्तित्व विहीन हो गया। मनरेगा संचालित अधिकांश योजनाएं धरातल पर दिखने की बजाय सिर्फ सरकारी अभिलेखों में दिखती हैं। हालांकि इसबारे बरवाडीह प्रखंड के मनरेगा जेई संजय कुमार ने उक्त मामले की बात से पूरी तरह इनकार किया और कार्यों के गुणवत्ता के आधार पर योजनाएं फाइनल किए जाने की बात कहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...