लातेहार, जुलाई 15 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला में इस वर्ष अत्याधिक बारिश होने के कारण किसान बिचड़े नहीं लगा पाए हैं। इससे खेतों में धान की रोपाई नहीं की गई है। जबकि पिछले वर्ष 15 जुलाई तक धनरोपनी का काम 80 फीसदी पूरा हो चुका था। इस संबंध में किसान दशरथ सिंह, विजय सिंह, राज कुमार सिंह, विजयमल सिंह, प्रेम सिंह, जयगोविंद मिस्त्री, शंकर मिस्त्री, राजेश बैठा, सिवनी सिंह, जगनारायण सिंह आदि ने कहा कि पिछले वर्ष कम होने और इस अतिवृष्टि से हमलोग परेशान हैं। अत्याधिक बारिश होने से अरहर, मड़ुआ, मकई, तिल आदि जैसी खरीफ की खेती नहीं कर पाए हैं। अब यदि धूप नहीं निकली तो धान की फसल भी नहीं लगाई जा सकती है। वहीं युद्धस्तर पर धान के बिचड़े तैयार करने में जुटे होने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...