लातेहार, मई 25 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला में शनिवार की शाम हुई झमाझम बारिश हुई। इससे न सिर्फ तापमान में गिरावट आई है, बल्कि उमसभरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। मालूम हो कि इसके पूर्व भीषण गर्मी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे थे। उमसभरी गर्मी से लोगों की रात की नींद हराम हो गई थी। बारिश से तापमान में आई गिरावट से लोगों ने राहत की सांस ली। इधर कुछ पशुपालकों ने शनिवार को हुई झमाझम बारिश को पशुओं और जानवरों के लिए फायदेमंद बताया। किसानों ने कहा कि बारिश से मवेशियों को अब चारा के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...