लातेहार, अगस्त 18 -- बेतला, प्रतिनिधि। इन दिनों बेतला समेत आसपास के गांव में बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है। बंदरों के बढ़े आतंक से परेशान लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैं। ग्रामीणों के मुताबिक उन हमलावर बंदरों ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों को नोंचकर बुरी तरह से घायल कर दिया है। घायलों में केचकी स्टेशन के निशांत बनर्जी,सुशांत बनर्जी,राजू सिंह,गुड्डू कुमार,टुनू सिंह,बेतला के जबिना बीबी पति अफजल अंसारी, सोनी खातून पति जावेद अख्तर आदि के नाम शामिल हैं। इसबारे में भुक्तभोगियों ने बरवाडीह सीएचसी में मुश्किल से वैक्सीन लगाए जाने की बात बताई। वहीं पीड़ित परिवारों ने कहा कि यदि उनके नजदीकी आरोग्य मंदिर में वैक्सीन उपलब्ध होता तो उन्हें इतनी अधिक परेशानी नहीं होती। सभी ने स्थानीय आरोग्य मंदिर में वैक्सीन उपलब्ध कराने की जरूरत बताई। इधर वनपाल स...