लातेहार, अगस्त 26 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला में बंदरों का आतंक जारी है। बीते रविवार को बेतला सपरिवार घूमने आए कुंदरी (लेस्ली गंज,पलामू) के रवीन्द्र साव को कैंटीन परिसर में बंदरों ने काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।बाद में सभी मायूस हो लौट गए। इसबारे में सैलानी रवीन्द्र ने बेतला में ईलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने की बात बताते अपने जख्मों का ईलाज मेदिनीनगर अस्पताल में कराने की बात कही।इधर बेतला में कार्यरत विभागीय पशु चिकित्सक डॉ फरहद जब्बार ने कहा कि उनके पास सिर्फ जानवरों के ईलाज की सुविधा उपलब्ध है।उन्होंने जानवरों के काटने पर जख्मी हुए लोगों का ईलाज बरवाडीह सीएचसी में किए जाने की जानकारी दी।मालूम हो कि इसके पूर्व भी बंदरों के हमले में कई लोग घायल और इलाजरत हैं। इधर बंदरों के दिनों-दिन बढ़ते आतंक से बेतला घूमनेवाले पर्यटकों में दहशत ...