लातेहार, नवम्बर 15 -- बेतला, प्रतिनिधि। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बेतला में नौकाविहार और चिड़ियाघर जैसी अहम सुविधाओं का अभाव सैलानियों को खूब सालता है। इस बारे में बेतला आए कोलकाता के सैलानी सुजीत दास, अभिषेक मंडल, सुष्मिता मुखर्जी, रणधीर बासू, प्रेमचंद गर्ग आदि ने कहा कि बेतला में नौकाविहार व चिड़ियाघर की सुविधा होने से सैलानियों को अधिक आनंद मिलता तथा पार्क में जानवरों के दिखाई नहीं पड़ने की दशा में उन्हें मन में किसी तरह का मलाल नहीं होता है। वे नौकाविहार का आनंद और चिड़ियाघर का दीदार कर संतुष्ट हो खुशी-खुशी लौट जाते हैं। उक्त दोनों सुविधाएं होने से सैलानियों के चेहरे पर न, तो कोई मायूसी होती और न ही किसी तरह का मलाल होता। पर बेतला जैसे विख्यात पर्यटन स्थल पर उक्त दोनों सुविधाओं का न होना काफी दुर्भाग्यपूर्ण और शोचनीय है। इस बारे में रेंजर ...