लातेहार, नवम्बर 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बेतला रेंज में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हाथियों के उत्पात से लगभग 15 से 16 गांव के किसान हर साल भारी नुकसान झेल रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार बेतला के अलावा पोखरिकला, पोखरीखुर्द, अखरा, कोलपुरवा, डोरामी, कुटमु, मुरु सहित कई गांवों में जंगली हाथी लगभग रोज रात में धान समेत अन्य फसलों को रौंद डालते हैं। किसानों का कहना है कि हर मौसम में फसलें तैयार होने के समय यह समस्या और अधिक बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग की ओर से किसानों को फसल सुरक्षा के लिए पटाखे, बैटरी, तेल आदि सामग्री उपलब्ध कराई जाती है, लेकिन यह उपाय अब उतने प्रभावी साबित नहीं हो रहे हैं। 20 सूत्री अध्यक्ष मो. नसीम अंसारी ने बताया कि पहले वन विभाग गांवों में रात्री शिविर लगाता था। इन शिविरों में किसानों को पह...