लातेहार, दिसम्बर 15 -- बेतला, प्रतिनिधि। पूरा बेतला क्षेत्र सोमवार को पूर्वाह्न 8:30 बजे तक घने कोहरे में कैद रहा।इसदिन अधिक ठंड और कनकनी से अधिसंख्य लोग कांपते तथा काफी देर तक अपने घरों में दुबके रहने को विवश दिखे। वहीं घने कोहरे का प्रभाव इस कदर था कि दृश्यता कम होने के कारण 20-25 मीटर की दूरी पर पास से गुजर रहे लोगों को स्पष्ट रूप से देख पाना मुश्किल हो गया था। नतीजतन बेरहम ठंड के कारण चहल-पहल रहने वाले सार्वजनिक जगहों में सन्नाटा पसरा तथा सड़कों पर दिन में लाईट जलाकर वाहनों का परिचालन करते देखा गया। करीब 8:45 बजे दिन में आसमान में सूर्य भगवान के दिखाई पड़ने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और आवागमन सामान्य हुआ। इधर हाड़ कंपाती ठंड के मद्देनजर भी सरकारी कंबलों का वितरण नहीं किए जाने को लेकर कई लोग प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.