लातेहार, जुलाई 11 -- बेतला, प्रतिनिधि । गुरु पूर्णिमा उत्सव के साथ आषाढ़ माह की गुरुवार को विदाई हो गई।वहीं शिवभक्तों के शिव-आराधना का पावन सावन महीना आज से शुरू हो जाएगा। इधर आषाढ़ माह के आखिरी दिन गुरुवार को सनातनियों ने गुरु पूर्णिमा का उत्सव काफी श्रद्धा और उत्साह से मनाया। मौके पर श्रद्धालुओं ने घरों और नजदीकी मंदिरों में अपने-अपने गुरुओं की काफी श्रद्धा और उत्साह से विधिवत पूजा-अर्चना की।दान-पुण्य किया और अपने सुखद जीवन के लिए गुरु से आशीर्वाद मांगा। इधर पुजारी श्यामनाथ पाठक,उमेश मिश्र,यशवंत पाठक,अर्जुन पांडेय आदि ने श्रद्धालुओं को गुरु पूर्णिमा की काफी रोचक और मार्मिक कथा सुनाई और कहा कि मानव जीवन में बिना गुरु के ज्ञान और मुक्ति मिलना मुश्किल है।पुजारियों ने धार्मिक ग्रंथों के हवाले से कहा कि आषाढ़ पूर्णिमा वेदों के रचयिता महर्षि ...