लातेहार, नवम्बर 5 -- बेतला प्रतिनिधि । झारखंड स्थापना की 25 वीं वर्षगांठ पर नेशनल सोशल यूथ कमिटी बेतला,पोखरी और बरवाडीह के संयुक्त तत्वावधान में पार्क से सटे अखरा ग्राम में आगामी 19 नवंबर को देश के मशहूर कव्वाल रईस अनिस साबरी और सिंगर सलमान अली दोनों मुंबई के बीच कव्वाली का शानदार मुकाबला होगा। जानकारी संयोजक नसीम अंसारी ने दी। वहीं उक्त प्रोग्राम में पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू और मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने की संभावना जताते अंसारी ने लोगों से कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाने की अपील की है। इधर प्रोग्राम को लेकर आसपास के लोगों में खासा उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...