लातेहार, मई 24 -- बेतला । बेतला में पिछले दिनों हुई हल्की बारिश से क्षेत्र में उमस बढ़ गई है। इससे लोग परेशान है। वहीं क्षेत्र में अनियमित बिजली की आपूर्ति ने लोगों की परेशानी को ओर बढ़ा दिया है। इस संबंध में ग्रामीण बहाउद्दीन अंसारी, अब्दुल करीम, बसरुद्दीन, फिरोज अंसारी, मनोज सिंह खरवार, जीतेंद्र सिंह, मुकेश भुइयां आदि ने कहा कि यदि मौसम का रुख इसी कदर रहा तो वो दिन दूर नहीं जब आयुष्मान आरोग्य मंदिर के पास मौसमी रोग से पीड़ित मरीजों की लंबी कतार देखने को मिलेगी। ग्रामीणों ने लातेहार डीसी बिजली की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...