लातेहार, फरवरी 25 -- बेतला प्रतिनिधि । कोलकाता से आए पर्यटकों ने बेतला पार्क में जानवरों का झुंड देखकर गदगद हुए। पर्यटक अरूप घोष, सौरभ चटर्जी, सुरेंद्र कुमार आदि सोमवार को पार्क में जंगली हाथी,हिरण, बाईसन आदि जानवरों को खुलेआम विचरण करते देख खुशियों का इजहार किया। वहीं पार्क के रोड नं 03 में बौलिया के पास सड़क पर जंगली हाथी को गुजरते देख उसके तस्वीर को अपने मोबाईल में कैद कर लिया। इसबारे में पार्क घूमने सपरिवार बेतला आए पर्यटक अरूप घोष ने कहा कि इसके पूर्व वे तीन बार पार्क घूम चुके थे। पर इसके पूर्व पार्क में कभी भी कोई जानवर नहीं दिखाई दिया था। इससे मन में काफी मायूसी छाई थी। लेकिन चौथी बार जब वे सोमवार को पार्क में प्रवेश किया तो काफी संख्या में जानवरों को खुलेआम विचरण करते देख काफी गदगद हैं। इधर पर्यटन अधिकारी विवेक तिवारी ने कहा कि पा...