लातेहार, अक्टूबर 13 -- बेतला, प्रतिनिधि। मॉनसून बाद गत पांच अक्टूबर को खुले बेतला पार्क में पर्यटक पहली बार ओपन सफारी से प्राकृतिक सौंदर्य और वाइल्डलाइफ का काफी करीब से दीदार करने का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। पर्यटकों की माने तो पार्क में सिर्फ टाईगर छोड़ हाथी, हिरण, बाईसन,मोर,बारहसिंगा,नीलगाय आदि जंगली जानवर अधिक संख्या में मौजूद हैं। पर पर्यटकों और पर्यटन वाहनों की शोर-शराबे से अधिकांश जानवर अपनी सुरक्षा की दृष्टि से पास की झाड़ियों में छिप जाते हैं। जिससे उन जानवरों को देखना मुश्किल हो जाता है। वहीं रविवार को सपरिवार पार्क भ्रमण किए कोलकाता के पर्यटक सुमंतो घोष,निखिल चक्रवर्ती, प्रमिला घोष,विश्वजीत विश्वकर्मा आदि ने पार्क के रोड नं दो में चतुरबथवा के पास सड़क पर एक विशाल गजराज का काफी करीब से दीदार करने और उसके तस्वीर को अपनी मोबाईल में ...