लातेहार, अप्रैल 30 -- बेतला, प्रतिनिधि । बेतला पंचायत में फर्जी ग्रामसभा कराने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने सोमवार को उक्त योजना के कथित अध्यक्ष-सचिव क्रमशः अली हसन अंसारी और जाकिर अंसारी द्वारा कब्रिस्तान की चहारदीवारी का निर्माण रुकवा दियाऔर फर्जी ग्रामसभा के द्वारा लाभुक समिति गठन करने का आरोप लगाया। हालांकि ग्रामीणों के विरोध के बाद ठेकेदार द्वारा निर्माण काम को रोक दिया गया। इस संबंध में उस गांव के एक सौ से अधिक ग्रामीणों ने आवामी सदर वजीर मियां के नेतृत्व में आईटीडीए परियोजना निदेशक को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर गुपचुप तरीके से कराए फर्जी ग्रामसभा को रद्द कर पुनः ग्रामसभा कराने की गुहार लगाई है। वहीं पूर्व के फर्जी ग्रामसभा में अध्यक्ष के ही परिवार के तीन सदस्यों को निगरानी समिति में रखे जाने को काफी संदिग्ध और रह...