लातेहार, जून 24 -- बेतला, प्रतिनिधि । बेतला पुलिस पिकेट में पिछले दो माह से ताला लटका हुआ है। इससे वहां पूरे परिसर में झाड़ी-झुरमुटों का अंबार लगा है। आसपास में विरानी छाई है। मालूम हो कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने के कारण जंगल-जानवरों तथा पर्यटकों की सुरक्षा की दृष्टि से पिछड़े कई वर्षों से बेतला में पुलिस पिकेट स्थापित है। पिकेट में तैनात जवानों ने कई बार विभिन्न मामलों में वन-विभाग को मदद भी की है। पर इन दिनों पुलिस पिकेट में ताला लटका देख आसपास के लोग काफी हैरान-परेशान हैं। इस संबंध में बरवाडीह के थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने कहा कि बेतला से पिकेट को नहीं हटाया गया है। कुछ तकनीकी कारणों से सिर्फ वहां के जवान अस्थाई रूप से हटाए गए हैं। उन्होंने बहुत जल्द पिकेट में पुलिस के जवानों को तैनात कर दिए जाने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान क...