लातेहार, अगस्त 26 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला के तुरी टोला में मुर्गे-मुर्गियों को अपना ग्रास बनाने की नियत से पहुंचे एक बड़े अजगर को ग्रामीणों की सूचना पर वनकर्मियों ने रेस्क्यू कर सोमवार को पार्क के मधुचुआं क्षेत्र में छोड़ दिया।इसबारे में रेस्क्यू टीम में शामिल अभय कुमार ने छोड़े गए अजगर की लंबाई 9 फीट होने की बात बताई और किसी तरह का हादसा होने की बात से सीधा इनकार किया। टीम में वनपाल संतोष सिंह, वनरक्षी देवपाल भगत,निरंजन कुमार आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...