लातेहार, मई 24 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला के तैय्यब अंसारी सपत्नीक रविवार को हज के लिए प्रस्थान करेंगे। इसकी जानकारी देते उनके पुत्र मनव्वर अली ने कहा कि उनके वालिद तैय्यब और मां रविवार को सड़क मार्ग से रांची जाएंगे। उसके बाद वहां से फ्लाइट के जरिए मुंबई तथा जेद्दा पहुंचेंगे। इधर क्षेत्र से इसवर्ष पहली बार जायरिन दंपति के हजयात्रा पर रवानगी को लेकर आसपास के लोगों में खासा उत्साह है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...