लातेहार, मई 14 -- बेतला,प्रतिनिधि। बेतला का विभागीय वायरलेस रुम पिछले करीब एक माह से बंद है। इससे कई जरुरतमंद ग्रामीणों को वायरलेस की सूचना संबंधी जानकारी लेने-देने में परेशानी हो रही है। इसबारे में वायरलेस ऑपरेटर ईदन अंसारी ने बताया कि विभागीय आदेश से उनका तबादला गत 19 अप्रैल 2025 ई को पार्क परिसर के सॉवेनियर दुकान में कर दिया गया है। ऐसे में दुकान के साथ-साथ वायरलेस रुम का संचालन करना मुश्किल है। नतीजतन वायरलेस रुम का बंद होना लाजिमी है। इधर मामले में रेंजर उमेश कुमार दूबे ने कहा कि फिलहाल वायरलेस रुम का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। जीर्णोद्धार कार्य पूरा होते ही बहुत जल्द चालू कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...