लातेहार, जुलाई 23 -- बेतला, प्रतिनिधि। पशु चिकित्सालय बेतला को केड़ के कर्मचारी भवन में शिफ्ट कर दिए जाने से क्षेत्र के पशुपालकों को काफी परेशानी हो रही है। क्योंकि उन्हें अपने बीमार पशुओं को ईलाज कराने के लिए केड़ ले जाना काफी मुश्किल है। इसबारे में बेतला के पशुपालक मनोज सिंह खरवार,सुरजन सिंह,बुद्धेश्वर सिंह,निरंजन सिंह आदि ने बताया कि बेतला में पशु चिकित्सालय के होने से पशुओं को जरुरत पड़ने पर ईलाज कराने में सहूलियत होती थी। पर अब चिकित्सालय के केड़ में शिफ्ट कर दिए जाने से उन्हें पशुओं को ईलाज कराने में कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां बता दें गतदिनों बेतला के सुकन मियां की एक गर्भवती गाय अज्ञात वाहन के धक्के में गिरकर बुरी तरह से घायल हो गई थी। जिसका ईलाज कराने में सुकन को काफी परेशानी उठानी पड़ी। वहीं मामले में बरवा...