लातेहार, मई 12 -- बेतला प्रतिनिधि । पर्यटकों को पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बेतला पार्क प्रवेश द्वार के पास वन- प्रबंधन द्वारा नवनिर्मित टूरिस्ट वेटिंग सेंटर एक वर्ष बाद भी चालू नहीं किया गया है। इससे पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दें कि पार्क प्रवेश द्वार के पास पीटीआर प्रबंधन ने बीते वर्ष पुराने जीर्ण-शीर्ण पड़े बुकिंग काउंटर का जीर्णोद्धार कर पर्यटकों को बैठने के लिए आकर्षक टूरिस्ट वेटिंग सेंटर का निर्माण कराया है। पर एक वर्ष से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी उसे अबतक चालू नहीं किए जाने से पर्यटकों समेत आसपास के लोगों में विभाग के प्रति क्षोभ और रोष व्याप्त है। वहीं समुचित व्यवस्था के अभाव में पर्यटक इधर-उधर भटकने को विवश हैं। इस संबंध में वनपाल सह कॉम्प्लेक्स प्रभारी शशांक शेखर पांडेय ने बताया कि टूरिस्ट वे...