लातेहार, नवम्बर 25 -- बेतला प्रतिनिधि। आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा का अधिकार सप्ताह के चौथे दिन सोमवार को बेतला और पोखरी कला पंचायत सचिवालय में सोमवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। दोनों पंचायतों में उद्घाटन बीडीओ रेशमा रेखा मिंज,सीओ लवकेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि ईश्वरी सिंह और ओमप्रकाश गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह,बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी,मुखिया क्रमशः मंजू देबी और नीतू देबी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना शिविर का मुख्य उद्देश्य है। बाद में मौजूद लोगों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों के मुताबिक दोनों पंचायत में,मईंयां सम्मान, अबुआ आवास,वृद्धा- पेंशन आदि योजनाओं क...