सुपौल, जुलाई 22 -- पिपरा एक प्रतिनिधि । पिपरा बाजार में एनएच 106 किनारे महावीर चौक एवं गांधी चौक के पास ऑटो और ठेला भेंडरों के बेतरतीब पार्किंग आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रही है। खासकर शाम के समय सड़क पर ही ठेला-खोमचा लगता है जिससे सड़क की चौड़ाई घट जाती है और बड़े वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है। इस वजह से बाजार में जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। लोगों का कहना है कि एन एच 106 सड़क बनने से सड़क भले ही चौड़ी हुई है लेकिन सड़क के किनारे वाहनों को खड़ा कर दिए जाने से बराबर जाम लगता है। इससे अक्सर दुर्घटनाएं भी होती रहती है। वहीं दुकान के आगे ही वाहनों की पार्किंग के कारण लोगों और दुकानदारों के बीच कहासुनी होती रहती है। इसके चलते कई बार मारपीट तक की नौबत आ चुकी है। बावजूद प्रखंड प्रशासन इसको लेकर उदासीन बना हुआ है। लोगों ने प्रशासन से इस दिश...