मुजफ्फर नगर, मई 22 -- गुरुवार को चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नगर पालिका का निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं को परखा है। वहीं खामियां मिलने पर सुधार करने की चेतावनी दी है। टाउनहाल का सौन्दर्यकरण करते हुए पार्किंग का विशेष स्थान बनाने के बावजूद भी बेतरतीब पार्किंग को लेकर नाराजगी जताई है। पालिका से गायब दो कर्मचारी का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने नगर पालिका के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मुख्य कार्यालय मेें पहुंचकर अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति को परखा तो स्वास्थ्य विभाग में दो अनुचर रहीस और सोनू ड्यूटी से नदारद पाये गये। कोई पूर्व अवकाश सूचना प्राप्त नहीं होने पर उन्होंने दोनों का वेतन काटने के निर्देश दिए साथ ही लेट लतीफ अधिकारियों और कर्मचारियों को समय से कार्यालय...