कुशीनगर, नवम्बर 8 -- कुशीनगर। जिला पंचायत की ओर से विशुनपुरा क्षेत्र के सिरसिया दीक्षित गांव में 15वें वित्त से बीते अगस्त महीने में बनाई गई अंडरग्राउंड नाली ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। निर्माण कराने वालों ने मुख्य सड़क की इंटरलाकिंग तोड़ दी और नाली के चैंबर्स इतने ऊंचे कर दिए कि वाहनों का आवागमन ही बाधित हो गया है। ग्रामीणों की मानें तो निर्माण कराने वाले ने करीबन 30-35 मीटर की लंबाई में कार्य भी अधूरा छोड़ दिया और भूल गए। नाली निर्माण के बाद सड़क की पुन: इंटरलॉकिंग भी नहीं कराई। ग्रामीणों के मुताबिक गांव में आने जाने के लिए उन्हें दूसरे गांवों से लंबा चक्कर काटना पड़ता है, जिससे वक्त और पैसा दोनों नुकसान होता है। ग्राम प्रधान सुनील दीक्षित ने बताया कि लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने सड़क की थोड़ी बहुत मरम्मत कराई, ता...