भभुआ, मई 30 -- कलेक्ट्रेट पथ, सब्जी मंडी रोड, एसबीआई के पास से गुजरना मुश्किल शहर के विभिन्न पथों में वेंडर जोन के बाहर ठेला लगा कर रहे कारोबार (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। शहर के विभिन्न पथों में बेतरतीब ढंग से ठेला लगाकर दुकानदार कारोबार कर रहे हैं। इससे न सिर्फ आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि दुर्घटना की भी आशंका बनी रह रही है। सबसे ज्यादा सब्जी मंडी रोड व धर्मशाला व एसबीआई के आसपास का इलाका प्रभावित हो रहा है। वैसे तो समाहरणालय पथ, एकता चौक, पटेल चौक, जेपी चौक के आसपास भी ऐसा ही दृश्य दिखता है। सिर्फ ठेला-खोमचा वाले ही नहीं, चालक भी सड़कों पर जैसे-तैसे ऑटो व ई रिक्शा खड़ा कर यात्रियों को बैठाने व उतारने का काम कर रहे हैं। सब्जी मंडी रोड, इस पथ के मुहाने, एसबीआई के नीचे, धर्मशाला के आसपास फल व सब्जी की दुकानें तो समाहरणालय पथ म...