औरैया, नवम्बर 24 -- कस्बे में जगह-जगह सड़क किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों से आवागमन प्रभावित होने पर कोतवाली पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को अभियान चलाकर चालान किया। इस दौरान ई-रिक्शा, बाइक, ऑटो, बस और डंफर समेत अनेक वाहनों को हटवाया गया तथा नियम विरुद्ध पाए जाने पर चालान काटकर जुर्माना लगाया गया। कोतवाल मुकेश चौहान ने बताया कि नगर के प्रमुख चौराहों पर अवैध पार्किंग और सड़क पर खड़े वाहनों की वजह से जाम की समस्या बनी रहती है। शिकायतें बढ़ने पर पुलिस टीम को कार्रवाई के लिए भेजा गया। अभियान के दौरान वाहनों का चालान किया गया तथा करीब 20 हजार रुपये का सम्मन शुल्क वसूला गया है। कोतवाल ने बताया कि सार्वजनिक मार्ग पर अनियमित रूप से वाहन खड़ा करना यातायात नियमों का उल्लंघन है। आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी और दोबारा पकड़े जाने पर कड़ा जुर्माना लगाया ज...