रामगढ़, जुलाई 18 -- रामगढ़, नगर प्रतिनिधि। शहर में मुख्य मार्ग पर बेतरकीब ढंग से वाहनों की लगी कतार कभी भी देखी जा सकती है। ऑटो व ई-रिक्शा जाम का कारण बनता है। वहीं रही सही कसर भी फुटपाथ दुकानदार पूरी कर रहा है। जाम का कारण फुटपाथ दुकानदार भी है। जो हमेशा ही सड़क को संक्रिण बना रहे है। यही कारण है सुभाषचौक के आस-पास मुख्य मार्ग जाम रहता है। सड़क जाम से गुजर रहे वाहन चालकों सहित पैदल यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनता है। ट्राफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिहाज से सुभाष चौक पर यातायात पुलिस चौकी स्थापित है। बावजूद सुभाष चौक के इर्द-गिर्द ही हमेशा जाम की स्थिति देखी जा सकती है। सड़क के दायरे में ही प्राइवेट टैक्सी, ऑटो रिक्शा स्टैंड बन गया है। जहां हमेशा ही वाहनों का जमावड़ा लगा रहना आम बात है। इतना ही नहीं सुभाष चौक का दुसरा छोर बरकाका...