संभल, मार्च 10 -- बेड से गिरी नौ माह की मासूम बच्ची की रविवार को उपचार के दौरान मौत हो गई। बच्ची बदायूं की रहने वाली थी। वह सप्ताह भर पहले खेलते समय बिस्तर से गिर गई थी। परिवार वाले निजी चिकित्सक के वहां बच्ची का उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर उसे चन्दौसी के सरकारी अस्पताल ले आए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जनपद बदायूं के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव तखौरा निवासी गीता (पत्नी जालिम सिंह) अपनी नौ माह की बच्ची जूही के साथ 28 फरवरी को अपने मायके थाना बिसौली के गांव यादपुर गई थी। तीन मार्च की सुबह जूही बिस्तर पर खेलते समय अचानक नीचे फर्श पर गिर गई। गिरने के बाद गीता और मायके के लोग बेटी को गांव में ही निजी चिकित्सक के पास उपचार के लिए ले गए। उसी दिन से मासूम का उपचार गांव में ही चल रहा था। शनिवार को मासूम की हालत बिगड़ने ...