जबलपुर, दिसम्बर 15 -- जबलपुर जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीजों के बीच चूहों के मामले लगातार सामने सामने आ रहे हैं। ऐसे मामलों ने सरकारी अस्पतालों की स्वच्छता व्यवस्था और मरीजों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा केस विक्टोरिया अस्पताल का है। यहां चूहों के आतंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आशीष मिश्रा ने भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। जबलपुर जिले के शासकीय अस्पताल विक्टोरिया में चूहों की समस्या गंभीर होती जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि हड्डी वार्ड में तीन चूहे मरीज के बेड से लेकर टिफिन तक घूमते नजर आ रहे हैं। मरीज के परिजनों का आरोप है कि हड्डी वार्ड में चूहे खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं, जिससे मरीजों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं।...