रांची, जुलाई 11 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। कांवरिया संघ बेड़ो के बैनर तले शुक्रवार को कांवरियों का जत्था बाबाधाम देवघर के लिए रवाना हो गया। इसके पूर्व कांवरियों ने महादानी बाबा की पूजा-अर्चना कर उनके दरबार में मत्था टेककर क्षेत्र में सुख-समृद्धि की कामना की। इधर, जत्थे का नेतृत्व कर रहे गंदूर गोप ने बताया कि उनका जत्था सुल्तानगंज से जल लेकर पहले देवघर स्थित बाबाधाम के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। इसके बाद वासुकीनाथ के जलाभिषेक के बाद अयोध्या राम मंदिर के लिए रवाना हो जाएंगे। कांवरियों का जत्था मनोज गोप, शिवम गोप, महावीर गोप, कृष्णा गोप, संजय पंडित, करम बड़ाइक, शोभा देवी, बालो देवी, लीला देवी, सुषमा देवी, आजी देवी, श्रीदेवी, भुनेश्वर और बसंत आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...