रांची, दिसम्बर 7 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो थाना क्षेत्र की ईंटा चिल्द्री पंचायत के हुटरी नवाटोली गांव निवासी कैलाश उरांव तीन दिसंबर से उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले स्थित तेजोपुर के उन्नत ईंट भट्ठा से लापता हो गया। कैलाश उरांव को काम पर ले जाने वाले सरदार चरवा उरांव (भरनो निवासी) ने परिजनों को उसके लापता होने की सूचना दी थी। इसके बाद कैलाश के भतीजे बसंत उरांव ने बेड़ो थाना में आवेदन देकर अपने चाचा को खोजने की गुहार लगाई है। कैलाश की पत्नी सुमरी उरांव ने बताया कि उनके पति 20-25 साल से बाहर काम करने जाते रहे हैं। इस बार वे एक दिसंबर को गांव से निकले थे। उनके साथी चरवा उरांव के अनुसार, तीन दिसंबर को जब वे सभी काम पर चले गए तो कैलाश भट्ठा में घूमने निकला और उसके बाद से उसका पता नहीं चल पाया। कैलाश की छह पुत्रियां और एक पुत्र है। उसकी तीन बेटिय...