रांची, नवम्बर 27 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के उप प्रमुख मोदस्सीर हक की अध्यक्षता में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बेड़ो की प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुचारु और जनहितकारी बनाने के लिए विमर्श करना था। बैठक में अस्पताल के मूलभूत ढांचे और सुविधाओं को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर विमर्श किया गया। इनमें एंबुलेंस की आवश्यकता, डॉक्टर्स की उपलब्धता, प्रसव कक्ष की मरम्मत, लैब का नवीनीकरण, अस्पताल का रंग-रोगन और मरम्मत, अस्पताल के चारों ओर स्ट्रीट लाइट, आंख जांच संबंधी उपकरणों की उपलब्धता और दवा तथा उपकरणों की व्यवस्था करना शामिल हैं। वर्तमान में बेड़ो की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति अपेक्षाकृत अच्छी है, लेकिन यह भी तय किया गया कि इन सेवाओं को और बेहतर बनाया जाएगा।

हिंदी ह...