रांची, फरवरी 22 -- इटकी, प्रतिनिधि। कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा इटकी स्वास्थ्य केंद्र को बेड़ो सीएचसी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। मेरी मांग पर स्वास्थ्य मंत्री ने 18 फरवरी को अपनी स्वीकृति दे दी है। मैं यहां समग्र विकास करना चाहती हूं, इटकी बाजार को जल्द आधुनिक तरीके से सौंदर्यीकरण कर किसानों और व्यापारियों के लिए समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। वे शनिवार को प्रखंड के 16वें स्थापना दिवस पर कृषि निदेशालय रांची द्वारा आयोजित कृषि मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार मंईयां सम्मान योजना के तहत प्रतिमाह मिलनेवाले 2500 रुपये से महिलाएं सबल बन रही हैं। समारोह को विशिष्ट अतिथि अल्प संख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील...