रांची, अप्रैल 24 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के खत्री खटंगा मोड़ के पास अज्ञात वाहन और बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए। घायलों में बेड़ो थाना क्षेत्र के करंजटोली गांव निवासी संजय गोप और मुन्ना तिर्की शामिल हैं। घायल युवक के परिजनों ने बताया कि वे बाइक से दिघिया गांव से अपने घर आ रहे थे। दोनों घायलों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने संजय को रिम्स रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...