रांची, जुलाई 29 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। रातू अंचल अंतर्गत बेड़ो संच एकल अभियान द्वारा मंगलवार को आचार्यों ने महादानी मंदिर परिसर में संच अध्यक्ष डॉ रमेश प्रसाद गुप्ता के बड़े भाई मनीष गुप्ता की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। सभी आचार्यों ने संच समिति के सदस्यों ने स्व. मनीष गुप्ता की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना की। सभी आचार्यों के बीच आम के पौधे बांटे गए। कार्यक्रम में संच प्रमुख बोधन स्वांसी, सदस्य रंजीत खत्री, मुकेश कुमार राय, आचार्यों में मुन्नी उरांव, विमला टोपनो, सरिता उरांव, नीतू उरांव, बुधमनी उरांव, मंजू उरांव, रूपरानी देवी, लक्ष्मी देवी, मिथिला देवी, ज्योति कुमारी और रीता देवी समेत सभी आचार्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...