रांची, नवम्बर 28 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बेड़ो प्रखंड की तुतलो, टेरो और मुरतो पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीनों पंचायतों में ग्रामीणों द्वारा 579 आवेदन दिए गए, इनमें 412 आवेदनों का तत्काल निष्पादन किया गया। तीनों पंचायतों के पंचायत भवन परिसर में प्रखंड और अंचल के विभागों से संबंधित कई स्टॉल लगाए गए थे, जहां ग्रामीणों ने अपनी जरूरतों के अनुसार आवेदन दिए। तुतलो पंचायत की मुखिया गंगी कुमारी और पंचायत समिति सदस्य इशरत परवीन ने कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं, पंचायत अध्यक्ष लालदेव लोहरा ने ग्रामीणों से शिविर का लाभ उठाने का आह्वान किया। शिविर में मनरेगा के तहत प्राप्त आवेदनों पर विचार करते हुए इच्छुक मजदूरों के बीच जॉब कार्ड बांटे गए। साथ ही, किशोरी बाई फुले योजना के तहत स...