रांची, मई 16 -- बेड़ो प्रतिनिधि बेड़ो पुरनापानी से लापुंग जानेवाली सड़क पर दुधिया जंगल के मोड़ के पास लगभग 40 क्विंटल गेहूं लदा एफसीआई का ट्रक पलट गया। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग साढ़े छह बजे की है। थाना प्रभारी देवप्रताप प्रधान ने बताया कि नगड़ी से गेहूं लदा लापुंग एफसीआई गोदाम के लिए जा रहा था दुधिया मोड़ के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क के किनारे पलट गया। हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे में उपचालक विक्रम कुमार को हल्की चोट लगी है। वहीं चालक मौके से फरार हो गया। शुक्रवार की शाम में लगभग पांच बजे गेहूं उठाकर दूसरे ट्रक से लापुंग एफसीआई गोदाम भेजा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...