रांची, नवम्बर 30 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की नेहालू पंचायत के बाघयाटोली गांव में रविवार को कपड़ा बैंक ने 300 जरूरतमंदों के बीच कपड़ा और कंबल बांटा। अध्यक्ष कैलाश कुमार ने कहा कि कपड़ा बैंक पिछले पांच वर्षों से जरूरतमंदों के बीच नए और पुराने कपड़ों का वितरण कर रही है। उन्होंने कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान मानव जीवन की मुख्य आवश्यकताएं हैं। ठंड के मौसम में गर्म कपड़ों की जरूरत और बढ़ जाती है। इसी कारण टीम अपने आपसी सहयोग से नए कंबल खरीदकर भी लोगों को उपलब्ध करा रही है। कैलाश कुमार ने बताया कि कपड़ा बैंक के संचालन में आम लोगों का बहुमूल्य सहयोग रहता है। उन्होंने कहा कि जब लोग कपड़े प्राप्त करते हैं तो उनके चेहरे पर जो खुशी दिखती है वह कपड़ा बैंक की असली उपलब्धि है जो व्यक्ति कपड़ा बैंक में सहयोग करना चाहते हैं वे अपने घरों के नए या पुराने कपड...