रांची, जून 6 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। बेड़ो प्रखंड के हरिहरपुर जामटोली स्थित तसर भवन में हस्तकरघा रेशम हस्तशिल्प निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय अग्र परियोजना, बेड़ो के माध्यम से रेशम कीट पालन सामग्री का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत बारीडीह व हरिहरपुर जामटोली समूह के कुल 22 महिला-पुरुष किसानों को लाभान्वित किया गया। मौके पर पलामू क्षेत्र के सहायक उद्योग निदेशक आलोक कुमार ने कहा कि झारखंड की जलवायु व मिट्टी मलबरी और तसर रेशम उत्पादन के लिए अनुकूल है। सरकार की यह पहल पारंपरिक खेती से इतर किसानों को आय का वैकल्पिक स्रोत देने के उद्देश्य से की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेशम कीट पालन एक कम लागत वाला व्यवसाय है, जिसे महिलाएं घर पर रहकर भी आसानी से कर सकती हैं, जिससे महिला सशक्तीकरण को बल मिलेगा। अग्र परियोजना पदाधिकारी सोनी कुमारी ने बताया...