रांची, नवम्बर 18 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। प्रखंड की 17 पंचायतों में खुखरा 21, डोरंडा 22, तुतलो 24, करकरी 26, दिघिया 28 नवंबर, करांजी एक दिसंबर, बेड़ो तीन, केशा पुरियो चार, चचकपी पांच, केशा छह, मुरतो आठ, टेरो नौ, घाघरा 10, ईंटा 11, जरिया 12, हरिहरपुर जामटोली 13 और नेहालूकपरिया पंचायत में 15 दिसंबर को आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...