रांची, जून 26 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नगड़ीटोली गांव के पास पुलिस ने 18 मवेशियों से लदी दो पिकअप वैन जब्त कर ली। घटना बुधवार की रात लगभग ढाई बजे की है। इससे पहले एसएसपी को मिली सूचना पर पुलिस पदाधिकारियों और सशस्त्र बलों की मौजूदगी में अलग-अलग टीम रात में वाहन जांच अभियान चलाया गया। उसी दौरान दो पिकअप वैन आती दिखी जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो दोनों चालकों ने वैन को कुछ दूर जाकर खड़ी कर मौके से भाग निकले। इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं बेड़ो थाना परिसर में प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ राकेश रंजन ने मवेशियों की स्वास्थ्य जांच की गई। वहीं पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...