रांची, जून 13 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुरुवार को छापेमारी कर 13 वारंटियों को गिरफ्तार किया। वहीं 41 मामलों का निष्पादन किया। पकड़े गए वारंटियों में बेड़ो के केशा गांव के कोनेन राय, सगीर राय, तुकोअंबा टोली के सनी उरांव, इटकी के जोजरो कुड़ू निवासी नेमुल अंसारी, मोरो के सज्जाद अंसारी, गड़गांव के सुकरा उरांव, नारीनीचे टोला के बुधवा उरांव, रानी बगीचा के साजिद खान, नरकोपी के टंगराटोली निवासी सरफराज अंसारी, करकरी टंगराटोली के सनीफ अंसारी, बेड़ो के चचकोपी गांव निवासी तहमीद मलिक, विनय बगीचा के दिलीप उरांव, लापुंग के पवीरा लापुंग के जेम्स मुंडा शामिल हैं। सभी आरोपियों को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। यह जानकारी डीएसपी अशोक कुमार राम ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...