रांची, अगस्त 6 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की डोरंडा पंचायत में बुधवार को विभिन्न गांवों में हाथियों से प्रभावित 15 ग्रामीणों के बीच वन विभाग द्वारा मुआवजा का वितरण किया गया। उप प्रमुख मुदस्सिर हक ने 15 ग्रामीणों को मुआवजा का चेक दिया। वन विभाग के वनरक्षी सुभाष प्रमाणिक और भूपेंद्र प्रसाद ने बताया कि हाथियों द्वारा घर और फसल के नुकसान की भरपाई के लिए यह मुआवजा दिया गया है। कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष अर्जुन मुंडा, वन विभाग के वनरक्षी सुभाष प्रमाणिक भूपेंद्र प्रसाद, सभी लाभुक और वन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...