रांची, फरवरी 20 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कादोजोरा गांव में गुड़गुड़िया जंगल के पास हाथी के लात मारने से युवा किसान की मौत हो गई। घटना गुरुवार को दिन के 12:30 बजे की है। मृतक किसान 37 वर्षीय शनिचरवा उरांव कादोजोरा गांव का निवासी था। बताया जाता है कि हाथी के लात मारने से शनिचरवा दूर फेंका गया। इसके बाद घायल किसान को गांव के दो युवक जावेद आलम और जहीद मिरदाहा अपनी कार से सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉ सुमित्रा कुमारी और डॉ भावना ने किसान को मृत घोषित कर दिया। गांव के किसानों ने बताया कि मृतक किसान ने साझा में जमीन लेकर मटर की खेती की थी। गुरुवार की सुबह मटर तोड़वाने के लिए जा रहा था। उसी दौरान जंगल में हाथी देखकर खेत में मटर तोड़ रहे मजदूर भागकर गांव चले आए। वहीं शनिचरवा तोड़ी हुई मटर लाने के खेत में जा रहा था। रास्ते में झुरमुट से न...